वर-वधु मिलान (मैच मेंकिंग)

₹2500.00

प्राचीन काल से ही हिन्दू धर्म में जब किसी मनुष्य के विवाह की बात चलती हैं, तो सर्व प्रथम वर-वधु की कुंडली का मिलान किया जाता हैं। वर-वधु के गुण मिलने के बाद ही शादी की आगे की बातचीत होती हैं, कुंडली म...

Delivery:Within 5 - 7 Business Days
Free Shipping:All over India
Order on Call: +91 9510810860
Order on Whatsapp: +91 9510810860
Description of the image

प्राचीन काल से ही हिन्दू धर्म में जब किसी मनुष्य के विवाह की बात चलती हैं, तो सर्व प्रथम वर-वधु की कुंडली का मिलान किया जाता हैं। वर-वधु के गुण मिलने के बाद ही शादी की आगे की बातचीत होती हैं, कुंडली मिलान के दौरान वर और वधू की कुंडली का मिलान यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि युगल जोड़ी का जीवन सुखी और सफल होगा या नहीं।  हिंदू धर्म में विवाह से पूर्व गुण मिलान और कुंडली मिलान की रीति प्रचलित है। इसके माध्‍यम से जातक के लिए उसके अनुकूल जीवनसाथी ढूंढनें में आसानी होती है। राशि चिह्न और ग्रहों की दशा पर आधारित यह प्रक्रिया वैश्विक स्‍तर पर सभी हिंदू परिवारों द्वारा अपनाई गई है।

अभी कराएं वर-वधू की कुंडली का मिलान

दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए आपको सही जीवनसाथी की जरूरत होती हैं, आपको सही जीवनसाथी चुनने व विवाह के बाद एक सुखी दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने में कुंडली मिलान सहायता करती हैं। विवाह से पहले कुंडली का मिलान इसलिए भी जरुरी होता हैं क्योंकि ज्योतिष के अनुसार, कुल 36 गुण हैं, जो यह निर्धारित करने के लिए मेल खाते हैं कि दो लोग कितने संगत हैं और उनका जीवन कितना समृद्ध होगा। कुंडली मिलान से आपके जीवनसाथी के गुणों का मिलान किया जाता हैं। इसके आधारपर आप जीवनसाथी के साथ बेहतर, खुशहाल, सामंजस्य तरीके से खुशहाल भरी जिंदगी जीने में आपको सहायता मिलती हैं। अगर कुंडली मिलान करते किसी प्रकार के अवगुण सामने आते हैं तो वैदिक ज्योतिष की सहायता कुछ आसान उपाय प्रदान किये जाते हैं, इस प्रक्रिया के द्वारा निर्धारित जोडियों की शादियां ज्‍यादा सफल होती देखी गई हैं। इसके लिए आपको लड़के और लड़की की जन्‍मतिथि, समय और जन्‍म के स्‍थान के बारे में जानकारी देनी होगी।

आपको यह जानकारी नीचे दिए गए टिप्‍पणी सैक्‍शन में डालनी है। इसके बाद हम आपको 3-5 दिनों के अंतराल में रिपोर्ट ईमेल पर भेजेंगें। आप अपने अनुकूल वि‍वरण में से कोई भी ज्‍योतिषाचार्य चुन सकते हैं।

उपाय और समाधान

इस  रिपोर्ट के अंतर्गत आपको र्ज्‍योतिष के वैदिक नियमों के अनुसार अपनी समस्‍या के निदान के लिए वैदिक उपाय भी बताए जाएंगें। जिन्हें करने के बाद आपके दाम्पत्य जीवन से जुडी हर समस्या का समाधान किया जाएगा और कुंडली मिलान करते समय जो भी समस्या उत्पन्न हो रही है , उससे आपको पूर्णत: छुटकारा मिलेगा और आपका दाम्पत्य जीवन  खुशहाल हो जाएगा यह रिपोट लेने के बाद इस बात की अनुभूती आपको होगी, इस रिपोर्ट में दिए गए इन उपायों में रत्‍न सलाह, यंत्र, किसी मंत्र का जाप करना आदि शामिल होगा ।

अनुभवी ज्योतिषाचार्यों से करें संपर्क 

आपकी सेवा के लिए हर समय अनुभवी ज्‍योति‍षाचार्य उपलब्‍ध रहेंगें। उनकी सलाह और मार्गदर्शन से आपको अवश्‍य ही संतुष्टि मिलेगी और आप अपने परिवार के अन्‍य सदस्‍यों और दोस्‍तों को भी इस (मैच मेंकिंग)रिपोर्ट को लेने के बारे में कहेंगें। यह रिपोर्ट मार्गदर्शन के साथ साथ आपके जीवन में शुभ परिवर्तन लेकर आती हैं।

तुरंत डिलीवरी 

आप जिस समय  ऑर्डर करते ही हम आपकी रिपोर्ट पर काम करना शुरु कर देते हैं। इस प्रक्रिया के द्वारा निर्धारित जोडियों की शादियां ज्‍यादा सफल होती देखी गई हैं। इसके लिए आपको लड़के और लड़की की जन्‍मतिथि, समय और जन्‍म के स्‍थान के बारे में जानकारी देनी होगी।ऑर्डर करने के बाद 72 घंटों के भीतर आपकी रिपोर्ट आपके पास होगी। इस समयावधि में राष्‍ट्रीय अवकाश शामिल नहीं है।

Delivery:Within 5 - 7 Business Days
Free Shipping:All over India
Order on Call: +91 9510810860
Order on Whatsapp: +91 9510810860

Related reports

close