HomeHoroscopeLeo daily horoscope

सिंह दैनिक राशिफल

दैनिक राशिफल 22-01-2025

स्वास्थ्य

चिकित्सा निदान पर कुछ पैसे खर्च हो सकते है। आप को अस्पताल भी जाना पड़ सकता है। आप फ़ूड पोइज़निंग से पीड़ित हो सकते है। खाने की आदतों में लापरवाही जठर सम्बन्धी परेशानियों को जन्म दे सकती हैं; आहार में थोड़ा परिवर्तन करने से इस समस्या का हल किया जा सकता है ।

इमोशंस

अपने विचार और मत अपने पास ही रखें। मानसिक स्पष्टता पाने के लिए आपको कुछ समय लगेगा ।

पर्सनल लाइफ

अपने वैवाहिक जीवन को नजरअंदाज न करें; आपका अपने जीवन साथी के साथ विवाद हो सकता है। बिना सोचे बोलने की आदत आज आप के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकती है।

प्रोफेशन

अस्थिरता आपके व्यवसाय में बाधा उत्पन्न करेगी । जो एक मुश्किल समस्या आपके सामने आई है, उसे पनपने न दें; बल्कि चर्चा के द्वारा उसे सुलझाने की कोशिश करें। पैसे से संबंधित मुद्दों के प्रति सावधान रहें। विदेशी व्यापार से लाभ होने के मजबूत संकेत हैं।

ट्रैवल

छोटी समस्याये आपकी यात्रा में विघ्न डाल सकती है। किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने से पहले सभी आवश्यक चीजों को समेट कर पैक कर लें ।

लक

दुर्भाग्य से आपके सितारें आज अनुकूल नहीं हैं और आप को आवश्यक सहायता प्राप्त नहीं हो पायेगी ।

सिंह व्‍यक्‍तित्‍व

लवरिलेशनरत्‍नस्‍वभावस्वास्थ्यकामुकतालव कंपैटिबिलिटीव्यापारपुरुषस्‍त्रीबच्‍चेबॉसकर्मचारी
 

सिंह लव कंपैटिबिलिटी

मेषवृषभमिथुनकर्कसिंहकन्यातुलावृश्चिकधनुमकरकुम्भमीन
close