HomeHoroscopeTaurus daily horoscope

वृषभ दैनिक राशिफल

दैनिक राशिफल 22-12-2024

स्वास्थ्य

अब आप पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उत्साह से भरे हैं । आपकी शारीरिक सहनशक्ति उत्तम रहेगी । आज सेहत से संबंधित कोई भी मसला आप को परेशान नहीं कर सकता । बस अपने आहार और दैनिक आदतों के प्रति सावधान रहना होगा । अस्वास्थ्यकर स्थानों से बचें ।

इमोशंस

आपका मन अधिक ग्रहणशील और सामान्य से अधिक सचेत रहेगा । आप का सहज अंतर्बोध भी ओजस्वी होगा। यदि आप सार्वजनिक कल्याण के लिए काम करते हैं तो आपको व्यक्तिगत पूर्णता का अनुभव होगा ।

पर्सनल लाइफ

आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बहसबाज़ी में उलझ जाओगे और उन से अलग होने की स्तिथि भी आ सकती है । आप समय पर भोजन भी नहीं कर पाओगे । आज का दिन आपके लिए व्यर्थ की यात्राएं, जीवन साथी के साथ गलतफहमी है और भावनात्मक आवेग लाएगा।

प्रोफेशन

आपके वरिष्ठ अधिकारी आप से प्रभावित होंगें और आप को कार्यालय में पदोन्नति मिल सकती है । नई अवधारणाओं को प्रस्तुत करने और नई परियोजनाओं की शुरुवात करने के लिए आज का दिन अनुकूल है । आप को अपने दफ्तर में कुछ नए विचारों को साझा करने का मौका मिल पाएगा । सामूहिक रूप से कार्य करने के लिए आज का दिन उपयुक्त है ।

ट्रैवल

आज यात्रा करना कुछ समय के लिए आपकी नीरसता को काबू करने में सहायक होगा । परन्तु यात्रा करते समय अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें।

लक

आज कुछ अनुकूल निश्चित रूप से उजागर होगा । आप एक लंबे समय से जिस चीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं, उसे पाने की आज संभावना है।

वृषभ व्‍यक्‍तित्‍व

लवरिलेशनरत्‍नस्‍वभावस्वास्थ्यकामुकतालव कंपैटिबिलिटीव्यापारपुरुषस्‍त्रीबच्‍चेबॉसकर्मचारी
 

वृषभ लव कंपैटिबिलिटी

मेषवृषभमिथुनकर्कसिंहकन्यातुलावृश्चिकधनुमकरकुम्भमीन
close