HomeHoroscopeCapricorn daily horoscope

मकर दैनिक राशिफल

दैनिक राशिफल 22-12-2024

स्वास्थ्य

आज आप ऊर्जा का आवेग अनुभव है और संभवतः एक नये मुकम्मल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरूवात करेंगें. आप को सेहत का ऐसा नया साथी मिल जायेगा जो स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको प्रेरित करेगा ।

इमोशंस

आप आज मित्रतापूर्ण और हंसमुख चित्तवृत्ति में रहेंगें। आपका मित्रों और परिवार के साथ जश्न मनाने का मन करेगा। प्रसन्नता का बोध चरम सीमा पर होगा।

पर्सनल लाइफ

आपके व्यक्तिगत संप्रषण(communications) में एक भावनात्मक गहराई होगी जो फलदायक भी रहेगी। सामाजिक हलकों में आप बहुत लोकप्रिय हो जायेंगें। आप नये घर, संपत्ति या वाहन में निवेश करने की योजना बना सकते हैं। आप अपने प्रियजनों के साथ अपने भविष्य की परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे।

प्रोफेशन

आपको कोई एक ऐसा अवसर मिलेगा जो आप के कैरियर में बेहतर संभावनाओं के दरवाज़े खोल देगा। परिवार और मित्रगण आपके स्वयं के उद्यम को स्थापित करने के लिए आपकी आर्थिक रूप से सहायता करेंगें । व्यवसायियों को अपने कार्य का विस्तार करने के लिए नए अवसर प्राप्त होंगें।

ट्रैवल

मित्रों के साथ व्यवसायिक दौरे पर जाने का अवसर मिल सकता है। परिवार के साथ सैर भी संभव है।

लक

भाग्य आज काफी हद तक आप के पक्ष में रहेगा। जिनके होने की आप ने कभी उम्मीद न की हो, ऐसे प्रसंगो का घटित होना आज संभव है।

मकर व्‍यक्‍तित्‍व

लवरिलेशनरत्‍नस्‍वभावस्वास्थ्यकामुकतालव कंपैटिबिलिटीव्यापारपुरुषस्‍त्रीबच्‍चेबॉसकर्मचारी
 

मकर लव कंपैटिबिलिटी

मेषवृषभमिथुनकर्कसिंहकन्यातुलावृश्चिकधनुमकरकुम्भमीन
close